उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव जारी है। 19 फरवरी यानी आज सुबह 7 बजे से ही यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए युवा, बुजर्ग सहित सभी मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के दौरान फर्जी मतदान की कोशिशों की घटना भी सामने आ रही है।
फर्जी मतदान करने पहुंचे दो युवक धरे
- यूपी चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव के दौरान कुछ लोग गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे है।
- इसी क्रम में कन्नौज में दो युवक पोलिंग बूथ में जाकर गलत तरीके से वोट डालने की फिराक में थे।
- यह घटना कन्नौज के मझपुरवा क्षेत्र की है, जहां दो युवक फर्जी मतदान करने पहुंचे थे।
- लेकिन शक होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्र से ही दोनों को पकड़ा लिया।
- जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
- कथित रूप से दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#kannauj two fake voters arrested
#third phase election kannauj two fake voters arrested
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#उत्तर प्रदेश चुनावी दंगल
#कन्नौज चुनाव
#कन्नौज में दो फर्जी मतदाता गिरफ्तार
#कन्नौज में दो फर्जी वोटर गिरफ्तार
#यूपी चुनाव 2017
#यूपी चुनाव आयोग