उत्तर प्रदेश चुनाव के चलते केंद्रीय मंत्रियों का यूपी में दौरा जारी है। बीजेपी यूपी में चुनावी दंगल में जीत हासिल करने के लिए लगातार जनसभाएं कर रही है। साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेता विरोधियों पर बराबर हमला करते नज़र आ रहे है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुधवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर अखिलेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं।
अखिलेश सरकार पर हमला
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गोमती रिवरफ्रंट भूमाफियों के लिये बनाया गया है।
- उन्होंने कहा कि इस पर मॉल बनाने कि योजन हैं,
- इसकी कीमत पहले से बढ़ाए जाने के लिए अखिलेश ने गोमती रिवर फ्रंट का निर्माण करवाया।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आते ही इसकी भी जांच कराई जाएगी।
बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन
- उमा भारती ने कहा कि अखिलेश सरकार में बुंदेलखंड अनदेखी हुई है।
- उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- साथ ही लघु सीमांत किसानों की कर्ज माफ़ी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में होगी।
- उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने बुंदेलखंड के विकास को लेकर झूठ बोला है।
मैं प्राण त्याग दूंगी
- उमा भारती ने कहा कि वह गंगा की संफाई के लिए संकल्पबद्ध हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा सफाई के लिये 20 हजार करोड़ रुपये हैं।
- उन्होंने कहा कि मैं गंगा की सफ़ाई नहीं कर सकी तो मैं प्राण त्याग दूंगी।
#लखनऊ केद्रीय मंत्री @umasribharti की प्रेस कांफ्रेंस! pic.twitter.com/vtpDhOIWob
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 22, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#akhilesh made Gomti river front
#akhilesh made Gomti riverfront for land grabbers
#bharatiya janata party
#land grabbers
#Uma bharti
#uma bharti bjp leader
#uma bharti lucknow
#Uma Bharti lucknow press conference
#Uma Bharti lucknow press conference at bjp office
#union minister uma bharti
#उमा भारती
#केंद्रीय मंत्री उमा भारती