उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का चुनाव जारी है। यूपी में सोमवार को 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश में जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को गोरखपुर में चुनावी जनसभा की। इस जनसभा में उन्होंने भोजपुरी भाषा को लेकर बड़ा बयान दिया।
भोजपुरी आठवीं अनुसूची में होगी शामिल
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने जनसभा में भोजपूरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की बात कहीं।
- उन्होंने कहा कि जल्द ही भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा।
- बता दें कि भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची भारत की भाषाओं से संबंधित है।
- इसमें फिलहाल भारत की 22 भाषाएं शामिल है।
अखिलेश और राहुल पर हमला
- साथ ही जनसभा में उन्होंने सपा सरकार को निशाने पर लिया।
- उमा भारती ने कहा कि जापानी इन्सेफेलाइटिस पूर्वांचल में बड़ी चुनौती है।
- ऐसे में अखिलेश किस मुंह से ये कहते हैं कि काम बोलता है।
- उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गंगा की स्वच्छता अभियान में अड़ंगा डाल रखा है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश में सरकार न होने से गंगा की स्वच्छता का काम प्रभावित हुआ है।
- उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में पूर्वांचल में 30 चीनी मील हुआ करती थी,
- लेकिन आज यह 30 से घटकर 3 पर पहुंच गई है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस को गलत कहना ठीक नहीं है,
- क्योंकि पुलिस का सही होना या न होना प्रदेश के मुखिया पर निर्भर करता है।
- इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष कब तक अप्रेंटिसशिप में रहेंगे।
- कांग्रेस कब उनको सर्टिफिकेट दे रही है और कब उनमें मैच्योरिटी आएगाी।
चुनाव में शब्दों की मर्यादा गिरी
- उमा भारती ने कहा कि यूपी के इस चुनाव में भाषा और शब्दों की जो मर्यादा गिर रही है।
- उन्होंने कहा कि पीएम को लेकर अभद्र टिप्पणियॉ हो रही हैं।
- उमा भारती ने कहा कि पीएम एक सम्मानजनक पद है उसका सम्मान होना चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#8th Schedule
#bhojpuri 8th Schedule
#bhojpuri in Eighth Schedule
#Uma bharti
#uma bharti bjp leader
#uma bharti gorakhpur rally
#uma bharti public meetings
#Uma bharti rally
#union minister uma bharti
#आठवीं अनुसूची
#उमा भारती
#उमा भारती की रैली
#उमा भारती गोरखपुर जनसभा
#उमा भारती गोरखपुर रैली
#केंद्रीय मंत्री उमा भारती
#केन्द्रीय मंत्री उमा भारती
#बीजेपी
#बीजेपी उमा भारती
#भोजपूरी
#भोजपूरी आठवीं अनुसूची
#भोजपूरी आठवीं अनुसूची में होगी शामिल