उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में यूपी के मतदाताओं को भुनाने के लिए बीजेपी नेताओं ने लिया मुंबई में मिली जीत का सहारा। केंद्रीय मंत्री रविवशंकर प्रसाद आज वाराणसी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मिली जीत का श्रेय नोटबंदी को देते हुए कहा कि राम मंदिर हम बनाएंगे। इसके साथ ही रैली में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी पर जमकर किया हमला।

कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना:

  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद वाराणसी रैली में राम मंदिर दिया बड़ा बयान।
  • कहा कि संविधान के रास्ते हम भव्य मंदिर का निर्माण करवायेंगे।
  • रविशंकर प्रसाद ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई में पूर्वांचल के लोगों ने अपना जनादेश सुना दिया है।
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद सारे चुनाव बीजेपी ने जीते हैं।
  • अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कि अगर बलात्कार पीड़िता को कोर्ट जाना पड़े तो क्या मतलब है डायल 100 का।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में खौफ का माहौल है, इसलिए यहां कोई निवेश नहीं हो रहा है।
  •  कांग्रेस पर हमला करते हुे कहा कि जे अपनों का साथ नहीं दे पाई वह अखिलेश का क्या देगी।
  • राबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आ गई है, जल्दी होगी कार्रवाई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें