उत्तर प्रदेश चुनाव का शंखनाद आज पश्चिमी यूपी से हो गया है। शनिवार सुबह से पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव जारी है। लेकिन कई जगहों पर पहले चरण के चुनाव में ही EVM मशीनों की खराबी का बड़ा मामला सामने आ रहा है। कई जिलों में वोटिंग बूथ पर EVM मशीनें खराब होने की सूचना आ रही है। इससे कई मतदान स्थल पर चुनाव भी प्रभावित हो रहे हैं।
पहले चरण में दम तोड़ती EVM मशीनें
- शनिवार सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगना शुरू हो गई है।
- सभी 15 जिलों में 9 बजे तक औसतन 10 % वोट पड़े हैं।
- लेकिन कई बूथों पर EVM मशीनों की खराबी से चुनाव भी प्रभावित हो रहा हैं।
- गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अगरा सहित कई जिलों में कई बूथों पर EVM मशीनें खराब हुई।
- इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए।
- हालांकि जल्द से जल्द सभी खराब मशीनों को बदलवाया जा रहा है।
- लेकिन इस बीच मशीनें खराब होने की वज़ह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- कई स्थानों पर लोग इसमें कुछ गड़बड़ी किए जाने की आशंका के चलते भड़क गए।
- उन्होंने प्रशासन से फौरन इन्हें बदलवाने और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।
- वहीं मेरठ में जिन बूथों पर मशीनें खराब हुए, डीएम चंद्रकला ने खुद पहुंचकर मशीनें बदलवाई।
पहले ही चरण में मशीनें और प्रशासन पस्त
- उत्तर प्रदेश में आज पहला चरण के लिए मतदान हो रहा है।
- बता दें प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं।
- ऐसे में पहले चरण के महज कुछ घंटों के अंदर ही कई EVM मशीनें खराब हो गई।
- जिन्हें कई स्तरीय जांच के बाद ही वोटिंग के लिए बूथ पर लगाया जाता है।
- ऐसे में इतनी बड़ी लापारवाही को देखतें हुए कई सवाल खड़े हो रहें हैं,
- जब चंद घंटों में मशीनें खराब हो गई और प्रशासन इतनी बड़ी लापरवाही कर रहा है,
- तब चुनाव के आगामी चरण कैसे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#agra voting
#Electronic Voting Machines
#EVM
#EVM वोटिंग मशीन
#mathura voting
#meerut voting
#non working EVM machine
#up election first phase
#up election first phase voting percentage
#खराब इवीएम मशीनें
#खराब ईवीएम मशीनें
#खराब हुई EVM
#यूपी चुनाव
#यूपी चुनाव इवीएम मशीनें