[nextpage title=”bjp” ]

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी को भारी बहुमत हासिल होने के साफ संकेत दिखाई दे रहे हैं। अभी तक की मतगणना में बीजेपी के पक्ष में चुनाव का रिजल्ट जा रहा है। प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ यूपी चुनाव में ऊतरी बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला है। यूपी की 403 सीटों में करीब 300 सीटें बीजेपी के खाते में जाने की संभावना है। वहीं लखनऊ में 9 विधानसभा सीटों में बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाएं हुए है। वहीं सपा, बसपा के अलावा वोट के मामले में सभी की स्थिति बेहद खराब है।

अगले पेज पर जाने कौन सी है यह सीटें

[/nextpage]

[nextpage title=”bjp2″ ]

लखनऊ में बीजेपी विरोधी चित्त

सरोजनी नगर

  • बीजेपी की प्रत्याशी स्वाती सिंह सरोजनी नगर में पहले नंबर पर हैं।
  • स्वाती सिंह 50,842 वोट के साथ सबसे आगे चल रही हैं।
  • वहीं सपा के अनुराग यादव 35,830 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

लखनऊ पश्चिम

  • लखनऊ पश्चिम की सीट पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव बीजेपी प्रत्याशी हैं।
  • सुरेश 29,155 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • वहीं सपा के मोहम्मद रेहान 20,212 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

लखनऊ कैंट

  • इस सीट पर मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव को रीणा बहुगुणा जोशी से चुनौती मिली।
  • बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी 70,593 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • वहीं अपर्णा यादव 36,301 वोट के साथ आधे के अंतर से दूसरे नंबर पर हैं।

लखनऊ मध्य

  • बीजेपी के ब्रजेश पाठक 49,736 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • वहीं रविदास मलहोत्रा 48485 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

लखनऊ पूर्वी

  • इस सीट पर भी बीजेपी पहले नंबर पर है।
  • अशुतोष टंडन 110682 वोट के साथ आगे हैं।
  • वहीं कांग्रेस के अनुराग सिंह 48604 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

लखनऊ उत्तरी

  • सपा के अभिषेक मिश्रा 55,527 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • वहीं बीजेपी के नीरज बोरा 53554 के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मोहनलालगंज

  • सपा के प्रत्याशी अम्बरीश स‌िंह पुष्कर 39308 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं।
  • वहीं बसपा के राम बहादुर 31240 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

बक्शी का तलाब

  • बीजेपी प्रत्याशी अवीनाश त्रिवेदी 67,546 वोट के साथ आगे हैं।
  • वहीं बसपा के नकुल दुबे 63,856 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मलिहाबाद

  • बीजेपी प्रत्याशी जय देवी 77,694 वोट के साथ सबसे आगे है।
  • वहीं सपा प्रत्याशी राजबाला 56,647 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें