[nextpage title=”up elections” ]

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान की प्रक्रिया बुधवार 8 मार्च को संपन्न हुई थी, जिसके तहत शानिवार 11 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में प्रदेश की प्रमुख सीटों पर सभी दलों के प्रमुख प्रत्याशियों की स्थिति इस प्रकार है।

[/nextpage]

[nextpage title=”up elections2″ ]

सुबह 10.00 बजे तक प्रत्याशियों की स्थिति:

  • फतेहपुर की सभी 6 विधानसभाओं पर बीजेपी आगे,
  • इलाहाबाद शहर दक्षिणी नन्द गोपाल नंदी बीजेपी आगे,
  • बिजनौर के नूरपुर से सपा आगे,
  • सुल्तानपुर: बीजेपी, सदर: बीजेपी, लम्भुआ: बसपा, कादीपुर: बीजेपी, इसौली: आरएलडी,
  • बलिया सिकंदरपुर से बीजेपी के संजय यादव आगे, सपा दूसरे नंबर पर,
  • मेरठ के हस्तिनापुर से बीजेपी के दिनेश खटीक आगे
  • मऊ घोसी से बीजेपी के दारा चौहान,
  • मुहम्मदाबाद से बीजेपी के श्री राम सोनकर,
  • सदर से बसपा के मुख़्तार अंसारी,
  • मधुबन से बसपा के उमेश पांडेय आगे,
  • मथुरा मांट में श्रीकांत शर्मा 10 हजार वोटो से आगे।
  • छाता में बीजेपी 8 हजार से आगे,
  • बल्देव में बीजेपी 5 हजार से आगे गोवर्धन में बीजेपी आगे
  • नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह आगे
  • नोएडा विधान सभा से पंकज सिंह 5071 वोटो से आगे,
  • प्रतापगढ़ के रामपुर ख़ास आराधना मिश्र 500 वोट से आगे
  • इलाहाबाद: फाफामऊ से बीजेपी विकर्माजीत मौर्या आगे,
  • बाँदा- सदर विधान सभा से बीजेपी-2500 से आगे बसपा दूसरे स्थान पर
  • अलीगढ़ की कोल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रामकुमार शर्मा ने बनाई बढ़त,
  • इलाहाबाद, दूसरे राउंड में सोरांव अपना दल आगे
  • मऊ की सभी चारों विधानसभा सीट से बीजेपी हुई आगे,
  • किदवई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर 200 वोट से आगे
  • 127 पीलीभीत बीजेपी आगे, 128 वरखेड़ा बीजेपी आगे, 129 पूरनपुर बीजेपी आगे, 130 बीसलपुर आगे
  • 10.00 बजे तक नकुड़ में स्थिति:

    इमरान मसूद (कांग्रेस): 8327, धर्म सिंह सैनी (भाजपा): 6339, नवीन चौधरी (बसपा): 4884 बढ़त: 1988 इमरान मसूद

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें