उत्तर प्रदेश दूसरे चरण के 11 जिलों में 67 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया है। सोमवार शाम 5 बजते ही चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी पार्टियों के प्रचार अभियान पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ सभी पार्टियों ने अपने वादों और दावों का बस्ता बंद कर लिया है। अब उनकी किस्तम का फैसला 15 फरवरी को पड़ने वाले वोट से होना है।
15 फरवरी को होगा असली मुकाबला
- दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की तीन सबसे बड़ी पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
- इसमें बीजेपी, सपा और बसपा शामिल हैं, साथ ही कई अन्य दल भी इस दंगल में शामिल होंगे।
- दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी,
- शाहजहांपुर, और बदायूं जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा।
- इस चरण में 11 जिलों के लगभग 2.60 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
2012 में इन सीटों पर पार्टियों का हाल
- 2012 विधानसभा चुनाव में 67 सीटों पर सबसे ज्यादा सपा का कब्जा था।
- सपा को 2012 में 67 सीटों में से 34 सीटों पर जीत मिली थी।
- वहीं बसपा को 18, बीजेपी को 10 , कांग्रेस को 3 तथा अन्य को 2 सीटों पर जीत मिली थी।
यूपी में 7 चरणों में होना है चुनाव
- पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान 11 फ़रवरी को संपन्न हो चुके हैं।
- दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होंगे।
- तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान 19 फ़रवरी को होंगे।
- चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान 23 फ़रवरी को होने हैं।
- पांचवे चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फ़रवरी को मतदान होंगे।
- छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा।
- सातवें चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान संपन्न होंगे।
- वहीं यूपी चुनाव का परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection2017
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#second phase election
#second phase election campaign
#second phase nominations
#up election second phase election campaign
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश 2017
#उत्तर प्रदेश 2017 चुनाव
#यूपी चुनाव दूसरा चरण
#यूपी चुनाव दूसरा चरण प्रचार अभियान
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#विधानसभा चुनाव
#विधानसभा चुनाव 2017