उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शनिवार संपन्न हो चुके हैं। हालांकि इस बीच एक बार फिर गैंगरेप के आरोपी सपा कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति का मुद्दा गरमा गया है। वहीं उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गायत्री प्रजापति पर बयान दिया है।
गायत्री प्रजापति पर राज्यपाल का बयान
- राज्यपाल राम नाईक शनिवार को फैज़ाबाद में थे।
- उन्होंने यहां कहा कि गायत्री प्रजापति को न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि गायत्री प्रजापति को न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।
- बता दें कि गायत्री के खिलाफ यूपी पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद गैंगरेप का केस दर्ज किया है।
- पुलिस ने शनिवार को गायत्री प्रजापति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है,
- साथ ही पुलिस को आशंक है कि गायत्री देश छोड़कर भाग सकते हैं,
- इसलिए पुलिस ने उनका पासपोर्ट निरस्त करने के लिए एक पत्र पासपोर्ट ऑफिस को भेज दिया।
- पुलिस की एक टीम ने गायत्री की तलाश में शनिवार को तिरंगा फार्म हाउस पर छापा मारा।
- पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे गायत्री को पकड़ने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें – छठे चरण में शाम पांच बजे तक हुआ 57.03% मतदान, देखें 2012 के भी आंकड़े!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#chief guest governor ram naik
#FIR on gayatri prajapati
#Gayatri Prajapati
#gayatri prajapati minister
#gayatri prajapati nbc
#governer Ram naik
#Governor Ram Naik
#governor ram naik statement
#governor ram naik statement over gayatri prajapati
#ram naik statement over gayatri prajapati
#उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक
#उत्तर प्रदेश गवर्नर राम नाईक
#उत्तरप्रदेश
#भाजपा नेता राम नाईक
#राज्यपाल राम नाईक
#राम नाईक
#राम नाईक गायत्री प्रजापति