उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव अब अतिंम दौर में चल रहा है। कल छठे चरण में चुनाव है। इसके बाद 8 मार्च को सातवें चरण में मतदान होने के साथ चुनाव संपन्न हो जायेगा। इसी के साथ  सभी दलों की किस्मत चुनाव पेटी में बंद हो जाएगी। अंतिम चरण में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों के लिए ये आखिरी मौका है। इसी के मद्दे नजर सभी दल ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। आज वाराणसी में कांग्रेस नेताओं का जमावड़े के बाद कल से पीएम मोदी और बीजेपी का तीन दिवसीय चुनावी दौरा है।

कल से वाराणसी में बीजेपी का जमावड़ा:

  • सातवें व आखिरी चरण के चुनाव के मद्दे नजर बीजेपी ने आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भूपेंद्र सिंह ने आगामी रैलियों के बारे में दी जानकारी।
  • कहा पीएम मोदी का 4,5 और 6 तारीख को वाराणसी में जनसभा है।
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 9 बजे बीएचयू के सिंह द्वार से निकलेंगे।
  • जिसके बाद पीएम मोदी जनता से मिलते हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।
  • इसके बाद पीएम मोदी बाबा काल भैरव मंदिर जायेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में सवार होंगे।
  • आगे केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 6 मार्च को पीएम मोदी रामनगर जायेंगे।
  • रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादु शास्त्री के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें