कांग्रेस यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी ने अभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है लेकिन पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि जल्दी ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. पार्टी ने सीएम कैंडिडेट के रूप में शीला दीक्षित को तरजीह दी है. राज बब्बर को प्रदेश अध्यक्ष की कमान पहले ही सौंप दी गई थी.

उम्मीदवारों की घोषणा जल्द – राज बब्बर:

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने यूपी चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर बात की.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी जल्दी ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.
  • उन्होंने कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
  • पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
  • राज बब्बर ने कहा कि गठबंधन पर कांग्रेस बात नहीं कर रही  है.
  • पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव में उतरने का फैसला कर चुकी है.
  • सपा में चल रही कलह पर उन्होंने साफ़ तौर पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
  • लेकिन इशारों में उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित होगा.
  • राज बब्बर ने कहा कि पार्टी यूपी चुनाव में जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.
  • उन्होंने जनता से अपील की है कि यूपी में 27 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनायें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें