उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव जारी है। प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन कई जगहों पर विकास न होने के चलते लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

विकास न होने से ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार

  • फरुखाबाद में भोजपुर विधानसभा के सोनी नगला में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
  • वहीं औरैया के भरतौल ग्राम में सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था।
  • वहां मतदाताओं का कहना है कि इलाके में रोड नहीं तो वोट नहीं।
  • वहीं सुबह के समय कानपुर देहात के अकबरपुर विधानसभा गावँ रसूलपुर गोगुमऊ में भी चुनाव बहिष्कार की खबरें आई,
  • इस जगह सुबह के समय केवल 25 ग्रामीणों ने वोट डाले थे।
  • मैनपुरी के घिरोर के नगला छेड़ी में विकास न होने से नाराज लोगों ने भी आज मतदान से बहिष्कार किया।
  • मलिहाबाद के विराहिमपुर गांव में 5400 की आबादी है।
  • लेकिन गांव में पुल न बनने के कारण ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार कर दिया।
  • वहीं हारदोई के टंडियावा के कचनारी गाँव में भी मतदान का बहिष्कार की खबरें है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें