उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार शाम घंडी में 5 बजते ही थम गया है। सातवें चरण में यूपी पर फतह हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले पूर्वांचल के 7 जिलों की 40 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नज़र होगी। सातवें चरण के लिए मतदान 8 मार्च को होगा। इसी के चलते सोमवार को आखिरी दिन सभी दलों के शीर्ष नेताओं पूर्वांचल में जमकर जनसभाएं की।

सातवें चरण का चुनाव (एक नज़र में) 

  • मतदान तिथि : 8 मार्च
  • जिलों की संख्या : 7
  • कुल विधानसभा सीट : 40
  • कुल उम्मीदवार : 535
  • जिले : वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और जौनपुर।
  • कुल मतदाता : 1.41 करोड़
  • पुरूष मतदाता : 76.24 लाख
  • महिला मतदाता : 64.76 लाख
  • कुल मतदान केंद्र : 14,458
  • सबसे अधिक उम्मीदवार : 24 (वाराणसी कैंट सीट)

2012 विधानसभा चुनाव में स्थिति

  • यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में सपा को इन 40 सीटों पर भारी जीत मिली थी।
  • सपा को 40 में से 23 सीटों पर जीत मिली थी।
  • वहीं दूसरे नंबर पर बसपा व बीजेपी को क्रमश: 5 व 4 सीटें मिली थी।
  • वहीं कांग्रेस व अन्य दलों को क्रमश : 3 और 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें