उत्तर प्रदेश के चुनाव के सन्दर्भ में राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’ अपने चौथे दिन के पड़ाव में गुरुवार की शाम को फ़ैजाबाद पहुंची थी।

राहुल गाँधी में दिखे राजीव गाँधी:

  • शुक्रवार को सूबे के फ़ैजाबाद जिले में राहुल गाँधी ने रोड शो किया।
  • रोड शो करीब 11.30 बजे शुरू हुआ।
  • जिसके बाद राहुल गाँधी ने पहले महात्मा गाँधी, उसके बाद आचार्य नरेन्द्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
  • उसके बाद राहुल गाँधी ने चौक क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय से मुलाकात की।
  • आगे राहुल गाँधी ने सिख समुदाय और स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की।
  • रोड शो से पहले राहुल गाँधी अयोध्या में हुनमान गढ़ी में दर्शन हेतु पहुंचे थे।
  • हालाँकि, राहुल गाँधी ने विवादित ढांचे के दर्शन नहीं किये।
  • गौरतलब है कि, करीब 24 साल के बाद गाँधी परिवार का कोई सदस्य फ़ैजाबाद शहर में पहुंचा था।
  • जिस कारण लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला।
  • रोड शो के दौरान राहुल गाँधी में कई लोगों को उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी दिखे।
  • राहुल के रोड शो में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि, जब राजीव गाँधी फ़ैजाबाद आये थे तब भी ऐसा ही दृश्य था।
  • साथ ही लोगों ने कहा कि, इतने बड़े नेता को अपने बीच देख कर अच्छा महसूस हो रहा है।
  • कई लोगों ने ये भी कहा कि, आज राहुल गाँधी आये हैं, तब भी ऐसा लग रहा है कि, राजीव गाँधी आये हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें