उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ‘किसान यात्रा’ के मिशन पर हैं।

किसान यात्रा पहुंची मुरादाबाद:

  • राहुल गाँधी की किसान यात्रा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पहुँच चुकी है।
  • किसान यात्रा की शुरुआत देवरिया जिले से की गयी थी, जो दिल्ली में समाप्त होगी।
  • इस दौरान राहुल गाँधी प्रदेश के किसानों से मिल उनकी समस्याएं और उनके मुद्दे जानने की कोशिश कर रहे हैं।
  • वहीँ यात्रा के दौरान जगह-जगह पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा खाट सभाएं और रोड शो भी किये जा रहे हैं।

राहुल का हुआ जोरदार स्वागत:

  • किसान यात्रा के तहत राहुल गाँधी मूढ़ापाण्डे एअरपोर्ट पहुंचे।
  • जहाँ से वो एक मीटिंग के तहत जीरो पॉइंट रवाना हो गए।
  • जहाँ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
  • मीटिंग के बाद राहुल गाँधी ने रोड शो किया।

हर धर्म में कट्टरपंथी लोग गुस्सा फैलाते हैं:

  • किसान यात्रा लेकर मुरादाबाद पहुंचे राहुल गाँधी ने रोड शो किया।
  • जिसमें उन्होंने हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया।
  • राहुल ने कहा कि, सत्ता पाने के लिए मोदी नफरत फैलाते हैं।
  • उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, हर धर्म में कट्टरपंथी लोग गुस्सा फैलाते हैं।
  • इसी में आगे जोड़ते हुए राहुल ने कहा कि, जहाँ भी गुस्सा फैलेगा वहां आप कांग्रेस को खड़ा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: किसान यात्राः आगरा में करंट लगने के बाद 22वें दिन मैनपुरी में राहुल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें