उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के अब तक पांच चरण संपन्न हो चुके हैं, साथ ही छठे चरण के लित्ये मतदान शनिवार 4 मार्च को शुरू हो चुका है। वहीँ सूबे के राजनीतिक दल यूपी विधानसभा चुनाव के तहत सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं।
- वहीँ छठे चरण के चुनाव का मतदान शनिवार 4 मार्च को शुरू हो चुका है।
- साथ ही सूबे के दल यूपी चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में जुटे हुए हैं।
- जिसके लिए सभी दलों के प्रमुख स्टार प्रचारक शनिवार को बनारस में जमा हुए हैं।
- इसी बीच छठे चरण के चुनाव के तहत गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने अपना मतदान किया।
- मतदान के बाद योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की।
छठे चरण में भाजपा जीतेगी सबसे ज्यादा सीटें:
- योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में छठे चरण के चुनाव के तहत वोटिंग की।
- जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, भाजपा छठे चरण में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी।
- साथ ही योगी ने कहा कि, यूपी में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
- उन्होंने आगे कहा कि, जनता का रुझान भाजपा के पक्ष में है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि, प्रदेश में 11 मार्च को सपा-बसपा के कुशासन का अंत होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BJP MLA yogi adityanath
#BJP MLA yogi adityanath make statement over up assembly election.
#UP Assembly election
#UP Election
#yogi adityanath statement
#yogi adityanath statement after caste his vote in UP election
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#गोरखपुर
#छठे चरण का चुनाव
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#मीडिया से बातचीत
#योगी आदित्यनाथ
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार