राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कागाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र है जिसे मोहम्मद शाह के मंत्री वज़ीर गाज़ी-उद-दीन ने स्थापित किया था. तभी इसका नाम गियासुद्दीन नगर पड़ा जो बाद में बदल कर गाज़ियाबाद हो गया. इसे उत्तर प्रदेश का द्वार भी कहते हैं क्यूंकि नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने का यही रास्ता है. यह एक बहुत बड़ा योजना के तहत बनाया गया क्षेत्र है. गाज़ियाबाद को निर्वाचन क्षेत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की हदबंदी के 2008 अध्यक्षीय अधिसूचना के बाद बनाया गया था. गाज़ियाबाद दुनिया का दूसरा सबसे तेज़ी से बढ़ता शहर है. यहाँ 2 बड़े डिवीज़न हैं जो हिंडोन नदी से अलग होते हैं, पश्चिम में ट्रांस हिंडोन और पूरब में सिस हिंडोन. यहाँ कई बड़े टेक्निकल कॉलेज हैं.

हिंडोन नदी के किनारों पर हुए उत्खनन, लगभग 2500 ई० की सभ्यता के सबूत देते हैं. पौराणिक कथाओं के अधार पर, कुछ पड़ोसी नगर और गाँव जैसे गढ़मुक्तेश्वर, पूठ गाँव, और अहार क्षेत्र महाभारत से सम्बन्ध रखते हैं. लोनी के किला रामायण काल के लावणासुर से जुड़ा हुआ है. लोनी शहर को इसका नाम लावणासुर से ही मिला है. ये नगर और इसके आस पास के क्षेत्रों ने पिछले कई शताब्दियों में कई बड़े युद्ध देखे हैं. सन 1313 ई० में तैमुर ने मोहम्मद बिन तुगलक के क्षेत्र में घेरा बंदी कर दी थी. तब गाज़ियाबाद एक बहुत बड़ा युद्ध का मैदान बन गया था. अल्तम धर्म की शुरुआत यहीं गाज़ियाबाद से सं 1803 ई० में हुई. यहाँ रेलवे की शुरुआत सन 1864 ई० में हुई. सर सयेद अहमद खान द्वारा शुरू किया गया शैक्षिक आन्दोलन, साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना के बाद ही हुआ. मुग़ल काल के दौरान गाज़ियाबाद और हिंडोन नदी का तट शाही घराने के लिए पिकनिक स्थल हुआ करता था.

1857 विद्रोह के दौरान ब्रिटिश सेना और भारतीय विद्रोहियों के बीच उग्र भिडंत यहीं हुई थी.

गाज़ियाबाद 133.3 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यहाँ की आबादी 2,358,525 है, जिसमें से 1,256,783 पुरुष और 1,101,742 महिलाएं हैं. यहाँ साक्षरता दर 93.81% है. चुनाव समिति की 2009 की रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे लोकसभा क्षेत्र में 1,831,688 मतदाता हैं जिनमें से 1,037,889 पुरुष मतदाता और 793,799 महिला मतदाता हैं. यह कानपुर के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा औद्दयोगिक शहर है.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा के विजय कुमार सिंह कांग्रेस के राज बब्बर को हरा कर कुर्सी पे बैठे और अभी वो अपना पद संभाल रहे हैं.[/penci_blockquote]

गाज़ियाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 5 विशन सभा क्षेत्र आते हैं;

लोनी

मुरादनगर

साहिबाबाद

गाज़ियाबाद

ढोलना

निर्वाचन क्षेत्र बनने के बाद गाज़ियाबाद में पहली बार 2009 में चुनाव हुए जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुरेंद्र प्रकाश गोएल को हरा के भारतीय जनता पार्टी के राजनाथ सिंह गाज़ियाबाद के संसद बने. राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. सिंह वर्तमान में लखनऊ के सांसद और केंद्र में गृह मंत्री भी हैं.

जनरल (रिटायर्ड) विजय कुमार सिंह

2014 के लोक सभा चुनाव में भाजपा के ही विजय कुमार सिंह कांग्रेस के राज बब्बर को हरा कर कुर्सी पर बैठे और अभी वो अपना पद संभाल रहे हैं. विजय कुमार आर्मी के चार स्टार जनरल के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और राज्य के विदेशी मामले में मंत्री भी हैं. कुमार उत्तर पूर्वी विकास मंत्रालय में स्वतंत्र भार संभाल चुके हैं.

लोकसभा वर्ष से वर्ष तक सांसद पार्टी
पंद्रहवीं 2009 2014 राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी
सोलहवीं 2014 अब तक विजय कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें