सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्या की जन्मस्थली महाराजगंज जिले की स्थापना 2 अक्टूबर 1989 को गोरखपुर जिले से कटकर हुई थी. यह जगह भगवान् बुद्ध के भस्मावशेष मिलने के कारण विख्यात है. विशेषज्ञों का मानना है की यहाँ सघन खुदाई होने पर भगवान बुद्ध से जुड़े कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकते है.  उत्तर में नेपाल से लगा यह जिला पूर्व में कुशीनगर, दक्षिण में गोरखपुर और पश्चिम में सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर से घिरा हुआ है. गोरखपुर मंडल में पड़ने वाला यह जिला लहरा देवी और पंचमुखी शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. जिले में 1258 गाँव और चार तहसील (महाराजगंज, नौतनवा,निचलौल और फरेंदा) है.

2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने महाराजगंज जिले को देश के 250 अति पिछड़े जिलों में से एक घोषित किया था. यह यूपी के उन 34 जिलों में से एक है जिन्हें अति पिछड़ा अनुदान निधि कार्यक्रम के तहत सहायता राशि मिलती है.

    वर्तमान से यहाँ से भाजपा के पंकज चौधरी सांसद हैं.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वर्तमान से यहाँ से भाजपा के पंकज चौधरी सांसद हैं.[/penci_blockquote]

2011 की जनगणना के मुताबिक़ महाराजगंज में 4,26,565 घर है. यहाँ की आबादी 26,84,703 लाख है जिनमे 13,81,754 लाख पुरुष और 13,02,949 लाख महिलायें है. छ: साल से कम उम्र के बच्चों की जनसंख्या 4,23,537 है जो कुल आबादी का 15.78% है. यूपी की औसत लिंगानुपात 912 के मुकाबले यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलायें है. यहाँ की औसत साक्षरता दर 52.86% है, पुरुषों की साक्षरता दर 63.81% जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 41.25% है. कुल आबादी का 18.41% लोग अनुसूचित जाति से और 0.6% लोग अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखते है.

महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक है.

लोकसभा वर्ष पार्टी नाम
पहली 1952 निर्दलीय शिब्बन लाल सक्सेना
दूसरी 1957 निर्दलीय शिब्बन लाल सक्सेना
तीसरी 1962 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महादेव प्रसाद
चौथी 1967 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महादेव प्रसाद
पांचवीं 1971 निर्दलीय शिब्बन लाल सक्सेना
छठी 1977 भारतीय लोक दल शिब्बन लाल सक्सेना
सातवीं 1980 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(आई) असफाक हुसैन अंसारी
आठवीं 1984 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जीतेन्द्र सिंह
नौवीं 1989 जनता दल हर्ष वर्धन
दसवीं 1991 भारतीय जनता पार्टी पंकज चौधरी
ग्यारहवीं 1996 भारतीय जनता पार्टी पंकज चौधरी
बारहवीं 1998 भारतीय जनता पार्टी पंकज चौधरी
तेरहवीं 1999 समाजवादी पार्टी अखिलेश सिंह
चौदहवीं 2004 भारतीय जनता पार्टी पंकज चौधरी
पंद्रहवीं 2009 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हर्ष वर्धन
सोलहवीं 2014 भारतीय जनता पार्टी पंकज चौधरी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें