यमुना के किनारे बसा ऐतिहासिक जिला मथुरा लोकसभा क्षेत्र आगरा डिवीज़न का भाग है. इस जिले के पश्चिम की तरफ राजस्थान और उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ हरयाणा है. मथुरा हिन्दुओं के तीर्थ स्थलों में से एक है. यहाँ से दिल्ली 150 किलोमीटर की दूरी पर है. और वृन्दावन यहां से मात्र 11 किलोमीटर और गोवर्धन 22 किलोमीटर दूर है. यहाँ के तेल के कारखाने एशिया के सबसे बड़े तेल कारखानों में से एक है. कपड़ों पे छपाई के उद्योग भी यहाँ पे हैं.

प्राचीन समय में जब ये शहर ख़ास कारवाओं का रास्ता हुआ करता था तब ये एक आर्थिक राजधानी हुआ करता था. हिन्दू मानते हैं की ये यदु वंश में जन्मे भगवान कृष्णा की जन्मस्थली है. ये शहर  हिन्दुओं की 7 पवित्र शहरों में से एक है, इसकिये इसे सप्त पूरी लहते हैं. यहाँ एक बहुत पुराना केशव देव का मंदिर है, ये वहीँ पे बना है जहाँ श्री कृष्णा का जन्म हुआ था, यानि भूमिगत कारागार के नीचे.  नाथूरा सुरसेना राज्य के राजा कंस की राज्शानी थी. कंस भगवान कृष्णा के मामा थे. पारंपरिक शेह्हरों का विकास एवं उन्नति योजना के लिए मथुरा को भी चुना गया है. भारत के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मथुरा म्यूजियम में रखी पट्टिका के अनुसार मथुरा का ज़िक्र रामायण में भी मिलता है. महाकाव्य के अनुसार इक्ष्वाकु वंश के राजकुमार शत्रुघ्न ने यहाँ लवणासुर नाम के राक्षस को मारा था. इसका नाम मधुवन हुआ, क्यूंकि यहाँ बहुत घने जंगल थे. जो बाद में मधुपुरा हुआ और फिर मथुरा. प्राचीन ग्रीक इतिहासकार मेगास्थीनीस ने अपने लेख में मथुरा का ज़िक्र मेथोरा के नाम से किया है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

इस शहर में कई प्राचीन मंदिर हैं और उनमें से कई महमूद घजनी और सिंकंदर लोधी द्वारा नष्ट किया जा चुका गया है. सिकंदर लोधी को तो ‘हिन्दू देवी देवताओं को नष्ट करने वाले’ की संज्ञा दी गयी है.

मथुरा जिला 3,709 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. और यहाँ की जनसँख्या 2011 की जनगणना के अनुसार, 2,541,894 है. यहाँ मतदाताओं की संख्या 1,341,649 है, जिसमें 593,726 महिला और 747,923 पुरुष मतदाता हैं. यहाँ की औसत साक्षरता दर 72.65% है. यहाँ की पुरुष साक्षरता दर 84.39% है और महिला साक्षरता दर केवल 54.93% है.

मथुरा की तत्कालीन सांसद मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी हैं.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मथुरा की तत्कालीन सांसद मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी हैं.[/penci_blockquote]

मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधान सभा क्षेत्र आते हैं;

छाता

मंत

गोवर्धन

मथुरा

बलदेव- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौधरी दिगंबर सिंह जीत हासिल कर के मथुरा के सांसद बने. वे इसके बाद 5 साल के ब्रेक के बाद 2 बार और इसी सीट से जीते. इस बीच निर्दलीय नेता राजा महेंद्र प्रताप मथुरा की लोकसभा सीट पे बैठे.

1967 के चुनाव में निर्दलीय नेता गिरिराज सरन सिंह यहाँ के सांसद के पद पर बैठे.

1971 में फिर से मथुरा सीट पे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और कांग्रेस नेता चकलेश्वर सिंह मथुरा के सांसद बने.

इसके बाद 1977 भारतीय लोकदल के नेता मणि राम बागरी भारी मतों से विजयी हुए और यहाँ के सांसद बने.

1980 के चुनाव में चौधरी दिगंबर सिंह ने फिर बाज़ी मारी.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

1984 में कांग्रेस की सीट से लड़ के मानवेन्द्र सिंह मथुरा में जीते. इसके अगले चुनाव में मानवेन्द्र सिंह जनता दल की टिकट से लड़े और फिर जीते.

1991 भाजपा का साल रहा और मथुरा में भी इस पार्टी ने अपना सिक्का जमाया. भाजपा नेता स्वामी साक्षी जी मथुरा के सांसद की कुर्सी पर बैठे. इसके बाद 3 बार और भाजपा मथुरा में जीती पर स्वामी जी के बाद चौधरी तेजवीर सिंह ये पद संभाला.

2004 के चुनाव में मानवेन्द्र सिंह दोबारा कांग्रेस के टिकेट पे चुनाव लड़े और जीते.

2009 में राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी मथुरा के संसदीय क्षेत्र से सांसद बने.

मथुरा की तत्कालीन सांसद मशहूर अभिनेत्री हेमामालिनी हैं.

 लोकसभा वर्ष से वर्ष तक नाम पार्टी
पहली 1952 1957 चौधरी दिगंबर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
दूसरी 1957 1962 राजा महेंद्र प्रताप निर्दलीय
तीसरी 1962 1967 चौधरी दिगंबर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौथी 1967 1971 चौधरी दिगंबर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
चौथी 1967 1971 गिरिराज सरन सिंह निर्दलीय
पांचवी 1971 1977 चकलेश्वर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
छठवीं 1977 1980 मणि राम भागरी भारतीय लोकदल
सातवीं 1980 1984 चौधरी दिगंबर सिंह जनता पार्टी (सेकुलर)
आठवीं 1984 1989 मानवेन्द्र सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
नौवीं 1989 1991 मानवेन्द्र सिंह जनता दल
दसवीं 1991 1996 स्वामी साक्षी जी भारतीय जनता पार्टी
ग्यारहवीं 1996 1998 चौधरी तेजवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी
बारहवीं 1998 1999 चौधरी तेजवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी
तेरहवीं 1999 2004 चौधरी तेजवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी
चौदहवीं 2009 2009 मानवेन्द्र सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पंद्रहवीं 2009 2014 जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल
सोलहवीं 2014 अब तक हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें