यूपी की 80 लोकसभा सीटों में पहला क्षेत्र सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र एक जैन रईस शाह रणबीर सिंह के द्वारा स्थापित किया गया था जिन्हें सहारनपुर की जागीर मुग़ल शासक अकबर द्वारा दी गयी थी. उससे पहले यह सिर्फ एक छोटा गाँव था जहाँ सेना की छावनी हुआ करती थी. सहारनपुर उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग में बसा हुआ है. यह उत्तरी तरफ से शिवालिक पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है, जो इसे देहरादून से अलग करता है. हरियाणा, उत्तराखंड व हिमांचल प्रदेश बॉर्डर के समीप बसा ये शहर उपजाऊ कृषि क्षेत्र से घिरा हुआ है, जहाँ बासमती चावल और आम की अच्छी फसल होती है. सहारनपुर लकड़ी की नक्काशी के उद्द्योग के लिए दुनिया भर में मशहूर है और पश्चिमी देशों में इसका निर्यात भी होता है. यह प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 550 किलोमीटर और देश की राजधानी दिल्ली से 165 किलोमीटर दूर है.

2011 की जनगणना के अनुसार, 3860 किलोमीटर वर्ग में फैले इस शहर की जनसँख्या 3,466,382 है. यहाँ का जनसँख्या घनत्व 900 प्रति किलोमीटर वर्ग है. सहारनपुर जनसँख्या की दृष्टि से देश में 92वें स्थान पर है. यहाँ की साक्षरता दर 72.03% है.

2014 में हुए 16वें लोक सभा चुनाव में भाजपा के राघव लखनपाल सहारनपुर सीट से जीते और अभी वहां के तत्कालीन सांसद हैं.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]2014 में हुए 16वें लोक सभा चुनाव में भाजपा के राघव लखनपाल सहारनपुर सीट से जीते और अभी वहां के तत्कालीन सांसद हैं.[/penci_blockquote]

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं;

सहारनपुर नगर

सहारनपुर देहात

नाकुर

देओबंद

बेहात

गंगोह

रामपुर मनिहरण

1952 में हुए पहले लोकसभा चुनावों में पश्चिमी सहारनपुर सहित उत्तर मुज्ज़फ्फर्नगर से कांग्रेस के अजित प्रसाद जैन जो दूसरे लोकसभा चुनाव में भी सहारनपुर से जीते, पश्चिमी सहारनपुर सह देहरादून सह उत्तर पश्चिम बिजनोर से कांग्रेस के महावीर त्यागी, पश्चिम सहारनपुर सहित उत्तरी मुज़फ्फरनगर से कांग्रेस के सुन्दर लाल ने जीत हासिल की थी. इनका कार्यकाल पुरे 5 सालों का था. और उसके बाद भी यह सीट 25 सालों तक कांग्रेस के पास ही रही. दूसरे लोकसभा चुनाव में अजित प्रसाद जैन के साथ सहारनपुर (एस.सी) से सुन्दर लाल सांसद चुने गये. कांग्रेस का हाथ थाम कर ही, सुन्दर लाल तीसरी, चौथी व पांचवी बार भी उसी सीट से जीते.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

1977 में आपातकाल के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट जनता पार्टी को गवां दी और उसके बाद 2 बार जनता पार्टी के रशीद मसूद सहारनपुर के सांसद रहे. दिसम्बर 1984 में हुए 8वें लोक सभा चुनाव में यह सीट फर कांग्रेस को मिली और चौधरी यशपाल सिंह ने यहाँ के सांसद की सीट संभाली. 9वें लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी, लोक दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (जगजीवन) और जन मोर्चा के विलयन से बनी पार्टी जनता दल ने सहारनपुर क्षेत्र से जेट हासिल की और रशीद मसूद यहाँ के सांसद बने जो 10वें लोकसभा चुनाव में भी जीते.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”जानिए, लोकसभा सीट का इतिहास” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

11वें लोक सभा में भारतीय जनता पार्टी पहली बार सहारनपुर में आई और 2 बार जीती. भाजपा के नकली सिंह 2 बार सहारनपुर के सांसद रहे.

13वें और 15वें लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी इस सीट से जीती . पहली बार मंसूर अली खान और दूसरी बार जगदीश सिंह राणा यहाँ क सांसद रहे.

14वें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सहारनपुर में सत्ता में आई और जनता पार्टी और जनता दल के पूर्व मंत्री रशीद मसूद बसपा की टिकट लेकर सहारनपुर के सांसद बने.

2014 में हुए 16वें लोक सभा चुनाव में भाजपा के राघव लखनपाल सहारनपुर सीट से जीते और अभी वहां के तत्कालीन सांसद हैं. इनका कार्यकाल 2019 में पूर्ण होगा.

लोकसभा नाम पार्टी कब से कब तक
पहली  अजित प्रसाद जैन कांग्रेस अप्रैल 1952 अप्रैल 1957
पहली महावीर त्यागी कांग्रेस अप्रैल 1952 अप्रैल 1957
पहली सुंदर लाल कांग्रेस अप्रैल 1952 अप्रैल 1957
दूसरी  अजित प्रसाद जैन कांग्रेस अप्रैल 1957 मार्च 1962
दूसरी सुंदर लाल कांग्रेस अप्रैल 1957 मार्च 1962
तीसरी सुंदर लाल कांग्रेस अप्रैल 1962 मार्च 1967
चौथी सुंदर लाल कांग्रेस मार्च 1967 दिसम्बर 1970
पांचवी सुंदर लाल कांग्रेस मार्च 1971 जनवरी 1977
छठवीं रशीद मसूद जनता पार्टी मार्च 1977 अगस्त 1979
सातवीं रशीद मसूद जनता पार्टी (सेक्युलर) जनवरी 1980 दिसम्बर 1984
आठवीं चौधरी यशपाल सिंह कांग्रेस दिसम्बर 1984 नवम्बर 1989
नौवीं रशीद मसूद जनता दल दिसम्बर 1989 मार्च 1991
दसवीं रशीद मसूद जनता दल जून 1991 मई 1996
ग्यारहवीं नकली सिंह भारतीय जनता पार्टी मई 1996 दिसम्बर 1997
बारहवीं नकली सिंह भारतीय जनता पार्टी मार्च 1998 अप्रैल 1999
तेरहवीं मंसूर अली खान बहुजन समाज पार्टी अक्टूबर 1999 फरवरी 2004
चौदहवीं रशीद मसूद समाजवादी पार्टी मई 2004 मई 2009
पंद्रहवीं जगदीश सिंह राणा बहुजन समाज पार्टी मई 2009 मई 2014
सोलहवीं राघव लखनपाल भारतीय जनता पार्टी मई 2014 अब तक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें