‘मगहर’ वो भूमि जहाँ संत कबीर ने अपनी आखिरी साँसे ली. घाघरा और राप्ती के किनारे बसा संत कबीर नगर जिले में 1,726, छ: शहर और तीन तहसीले है. संत कबीर नगर यूपी के 75 जिलों में से एक है जिसका प्रशासनिक मुख्यालय खलीलाबाद शहर है. संत कबीर नगर बस्ती मंडल का हिस्सा है. यह जिला पूर्व में गोरखपुर, पश्चिम में बस्ती, उत्तर में सिद्धार्थ नगर और दक्षिण में आंबेडकर नगर से घिरा है. 2006 में इस जिले को पंचायती राज मंत्रालय ने देश के 250 पिछड़े जिलों में से एक घोषित किया था. यह यूपी के 34 जिलों में से एक है जिसे अति पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत विशेष सहायता मिलती है. संत कबीर नगर हमेशा से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है. यहाँ मगहर, हैंसार, बखिरा वन अभयारण्य और खलीलाबाद जैसे कई कई पर्यटन स्थल है. राष्ट्रीय राजमार्ग 28 इस जिले के पास से होकर गुज़रता है.

2011 की जनगणना के मुताबिक संत कबीर नगर में 2,56,645 घर है,यहाँ की आबादी 17,15,183 लाख है जिनमे पुरुषों की संख्या 8,69,656 लाख और महिलाओं की संख्या 8,45,527 है. 6 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 2,83,912 लाख है जो की कुल आबादी का 16.55% है.  राज्य के औसत लिंगानुपात 912 की तुलना में यहाँ प्रति 1000 पुरुषों पर 972 महिलायें है. औसत साक्षरता दर 55.68% है जिनमे महिलाओं की साक्षरता दर 45.85% और पुरुषों की आबादी 65.21% है. कुल आबादी में 21.52% हिस्सा अनुसूचित जाति और 0.09% अनुसूचित जनजाति है. संत कबीर नगर मुख्य रूप से हिन्दू बहूल क्षेत्र है. यहाँ की 75.83% आबादी हिन्दू और 23.58% आबादी इस्लाम में आस्था रखती है.

संत कबीर नगर में तीन तहसीलें है-

मेंहदावल,घनघटा और खलीलाबाद

200२ में गठित परिसीमन आयोग की सिफ़ारिश के बाद संत कबीर नगर निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्त्व में आया. अस्तित्त्व में आने के बाद से ही यह सीट सामान्य श्रेणी की रही है. इस लोकसभा सीट में उत्तर प्रदेश विधानसभा की पांच सीटें आती है-

अलापुर, घनघटा, मेंहदावल, खलीलाबाद और खजनी

इनमे अलापुर, घनघटा और खजनी की विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

चुनाव आयोग के 2009 के आंकड़ों के अनुसार संत कबीर लोकसभा में 16,94,453 मतदाता है जिनमे पुरुष मतदातों की संख्या 9,22621 लाख और महिला मतदातों की संख्या 7,71832 लाख है.

वर्तमान में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के शरद त्रिपाठी सांसद है.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वर्तमान में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के शरद त्रिपाठी सांसद है.[/penci_blockquote]

2009 में यहाँ हुए पहले आमचुनावों में बहुजन समाज पार्टी के भीमशंकर तिवारी समाजवादी पार्टी के भालचंद्र यादव को लगभग चालीस हज़ार वोटों से हराकर संत कबीर नगर के पहले सांसद बने. वर्तमान में यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के शरद त्रिपाठी सांसद है. पहली बार लोकसभा पहुंचे शरद त्रिपाठी सोलहवीं लोकसभा में विदेश मामलों से सम्बन्धी स्थाई समिति के सदस्य है.जहाँ एक ओर सदन में उपस्थिति का राष्ट्रीय औसत 80% और राज्य का औसत 86% है वहीँ स्थानीय सांसद की उपस्थिति 98% है. चर्चा में हिस्सा लेने का राष्ट्रीय औसत 251 के मुकाबले शरद त्रिपाठी ने 245 चर्चाओं में हिस्सा लिया है. इन्होने अबतक तीन प्राइवेट मेम्बर बिल पेश किये है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक़ स्थानीय सांसद पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

लोकसभा वर्ष पार्टी नाम
पंद्रहवीं 2009 बहुजन समाज पार्टी भीमशंकर तिवारी
सोलहवीं 2014 भारतीय जनता पार्टी शरद त्रिपाठी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें