• लम्भुआ ब्लाक में अविश्वास के खेल में BJP की जीत, SP चारों खानें चित
  • लम्भुआ ब्लाक में अविश्वास के खेल में आखिरकार सत्ता का जादू चला और विपक्ष चारों खानें चित हो गया।
  • विपक्ष की इस हार में सपा की ओर से लम्भुआ के एक पूर्व विधायक एवं उनके क़रीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की जमकर छीछालेदर हुई।
  • सोमवार लम्भुआ ब्लाक पर प्रमुख पद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर चहलकदमी थी।
  • प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कुल 88 सदस्यों में से 66 सदस्यों ने वोट डालें।
  • कुल पड़े वोटों में बीजेपी की सुनीता चौरसिया को 64 और सपा की मीना यादव को 2 वोट मिले। 
  • आज के इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए एसडीएम लम्भुआ डॉ रमेश कुमार शुक्ला को नोडल अफसर बनाए गया था।
  • इनके साथ में प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय भी मौजूद थे।
  • सुरक्षा की दृष्टि से 1 बटालियन पीएसी, तीन थानों के कोतवाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वीडीओ, राजस्व कर्मी लगाए गए थे।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Sultanpur News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें