- पेयजल संकट से जूझ रहे बुन्देलखण्ड क्षेत्र के चित्रकूट जिले की ये तस्वीर आपको विचलित कर सकती है।
- ये चित्र चित्रकूट के अतिसंवेदनशील मारकुंडी क्षेत्र का है, जहां मौजूदा समय में भीषण पेयजल संकट है।
- इस हैण्डपम्प में दशकों से ताला जड़ा हुआ था, लेकिन ग्राम स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक सभी हाथ पर हाथ धर बैठे थे।
- फिलहाल मीडिया की दखलअंदाजी के बाद ताला हट चुका है।
- लेकिन प्रश्न ये है कि आखिर हैण्डपम्प भी किसी की व्यक्तिगत सम्पत्ति हो सकता है, वो भी ऐसे भीषण गर्मी के दिनों में जब लोग एक एक बूँद के लिए मीलों भटक रहे हों।
पेयजल संकटः हैण्डपम्प में दशकों से जड़ा हुआ है ताला

पेयजल संकटः हैण्डपम्प में दशकों से जड़ा हुआ है ताला- चित्रकूट