• कश्मीरी पत्थरबाजों की कहानी बागपत के युवकों ने बताई।
  • युवक कश्मीर से बन्धनमुक्त होकर बागपत लौटे हैं।
  • सेना पर पत्थरबाजी के लिए कश्मीरी लोग उकसाते थे।
  • पत्थरबाजी के लिए अलग तरह के कपड़े पहनाए जाते थे।
  • विरोध करने पर पिटाई की जाती थी।
  •  बागपत के 5 युवक कश्मीर में सिलाई फैक्ट्री में काम करने गए थे।
  • hrd मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने जांच कराने की बात कही है।
  • बडौत कोतवाली पुलिस ने युवको से शुरू की पूछताछ।

ये भी पढ़ेंः

उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें 

Baghpat News

मुझे देश का PM नहीं सिर्फ यूपी का CM बनना है- अखिलेश यादव

मिर्ज़ापुर: गंगा किनारे रेत पर योग करने वालों की बढ़ रही संख्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें