सहकारिता मंत्री ने किया रेवली आदमपुर तटबन्ध का निरीक्षण , प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने तहसील कैसरगंज अन्तर्गत रेवली आदमपुर तटबन्ध, बाढ़ चैकी आदमपुर, सुन्दरपुरवा, गड़रियनपुरवा व अन्य क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों तथा ग्रामवासियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर 24 घण्टे निगरानी की जाय।

वर्मा ने कहा कि बाढ़ के मद्देनज़र सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास करते हुए सहायता प्रदान की जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने  आदमपुर बाढ चैकी का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात वर्मा सुंदरपुरवा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों से भेंट की। उन्होंने यहां पर तत्काल आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था कराए जाने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए। मंत्री ने एसडीएम पंकज कुमार को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद में किसी प्रकार की कमी न आने पाये जहां जिस प्रकार की आवश्यकता हो उसे पूरा किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने घाघरा की कछार में स्थित गडरियन पुरवा का भी निरीक्षण किया यहां नदी बिल्कुल गांव के मुहाने पर है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बांध के सुदृढीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। साथ ही तटबन्धों के सुरक्षा के दृष्टीगत आवश्यक सामग्री भी डम्प रखी जाय। उन्होंने बाढ चैकियों व बाढ़  शरणालयों की व्यवस्थाओं को शासन की मंशानुसार चाक चौबंद किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में  किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Bahraich News

सिद्धार्थनगर :शोभायात्रा निकाल गायक ने किया अनूठा प्रचार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें