• रात्रि में दुकान में लूट एवं दुकानदार के ऊपर फायरिंग का मामला।
  • केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी चौकी के अर्न्तगत ग्राम सूरतपुर में बीती रात रमेश चौहान जिनकी सूरतपुर नहर के किनारे तिराहे पर कपड़े की दुकान एवं कपड़ा सिलने का काम करते है।
  • जिसमें आगे दुकान व पीछे अपने मकान में रहते हैं।
  • जहां परिजनों ने बताया कि मध्य रात के लगभग करीब छह सात लोगों की संख्या में इनके दुकान के सामने लुट और चोरी कि नियत से आधमके।
  • शटर का ताला तोड़कर दुकान का सामान बाहर खड़ी फोरविलर पर लाद रहे थे।
  • जिस पर रमेश चौहान कि नींद टूट गई और वे छत से चिल्लाने लगे।
  • जिस के बाद बदमाश जो आम के पेड़ का सहारा लेकर छत पर चढ़ने लगे और चोरों ने इनके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया।
  • जिसमें गोली आम की डाल से टकराती हुई , उनकी कनपटी को छिलती हुई निकल गई।
  • वह छत से नीचे गिर पड़े और नीचे गिर कर उन्होंने देखा तो छः सात की संख्या में लुटेरे खड़े थे।
  • जिस पर लुटेरो ने इन्हें हाकी , डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
  • और जब घर के परिजन बाहर निकले तो बदमाशों ने हवा में एक फायरिंग की जिससे आतंकित होकर परिजन व ग्रामवासि सहम गए ।
  • जिसके बाद बदमाशों ने घर में पड़ा सामान जिसमें अनाज तक उठा ले गए।
  • वह दुकान में रखा लाखों का कपड़ा पार कर दिया।
  • जिसके बाद गांव वाले शोर शराबा सुनकर इकट्ठे होकर आए तो गांव वालों का हल्ला सुन बदमाश सारा सामान गाड़ी में लादकर फरार हो गए।
  • जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय चौकी सरकी व सौ नम्बर पुलिस और कोतवाली केराकत को दी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शशीभुषण राय मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में लग गए ।
  • परिजनों ने घटना मे प्रयुक्त दो खोखा व एक जिंदा कारतूस पुलिस के हवाले कर दिया।
  • एवं घायल रमेश चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गए।
  • जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिन्हें बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए जौनपुर के लिए रेफर कर दिया ।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Jaunpur News

संघर्षों से लड़ते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने केशव प्रसाद मौर्या

योगी कैबिनेट बैठक: 2022 तक बढ़ाया गया बुन्देलखंड राहत पैकेज

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें