- गीता परिवार के कार्यक्रम में गोमती नगर के सीएमएस ऑडिटोरियम पहुंचे।
- कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मेयर संयुक्ता भाटिया एवं CMS के संस्थापक जगदीश गांधी भी मौजूद हैं।
- सीएमएस- 2 ऑडिटोरियम गोमतीनगर में संस्कारी बच्चों ने भगवत गीता गायन व संगीतमय योगसोपन का आयोजन किया।
- आयोजन गीता परिवार लखनऊ की ओर से रविवार को संस्कार महाकुंभ नाम से किया गया।
- इस कार्यक्रम में 400 संस्कार शिविर के समापन अवसर पर संस्कार महाकुंभ में 1500 प्रतिभावान बालक बालिकाओं ने श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित भगवत गीता गयान व संगीतमय योगसोपान का अविस्मरणीय प्रस्तुति दी।
- वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे गीता परिवार के डॉक्टर संजय मारवाड़ी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और डॉक्टर आशु गोयल के साथ साथ गीता परिवार की सभी सदस्य मौजूद रहे।
संस्कार महाकुंभ में 1500 बच्चों ने दी भगवत गीता गायन की प्रस्तुति

संस्कार महाकुंभ में 1500 बच्चों ने दी भगवत गीता गायन की प्रस्तुति