अमेठी:शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों मोटरसाइकिल सवार युवकों का आतंक क्षेत्रवासियो को काफी डरा रहा है एक सप्ताह में दूसरी बार घटना को अंजाम देते हुए एक बार फिर से बुधवार की रात्रि  में नौकरी कर अपने घर लौट रहे एक युवक को अज्ञात युवकों पर रास्ते में लूटने का आरोप , लगातार हो रही लूट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा प्रकरण-
जानकारी के मुताबिक अज्ञात युवकों पर कल रात्रि लगभग 9 बजे कस्बे से घर जा रहे पूरे जीत तिवारी निवासी पंकज पुत्र विनोद कुमार पर रौजाशाह मजार के पास हमला करके उससे करीब 2000 हजार रुपये और मोबाइल छीन लेने का आरोप और विरोध करने पर मारपीट की घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों द्वारा डायल 100 पुलिस को दी ।

डायल 100 पुलिस ने दर्ज की वारदात-
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि डायल 100 पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुँच गई और तत्काल मामले को दर्ज किया गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेशों का असर दो दिनों में ही दिखाई देने लगा है डायल 100 पुलिस की सक्रियता से पीड़ितों को अब थाने के चक्कर नही काटने पड़ेंगे शुकुल बाजार में कल हुई इस वारदात को पीआरवी 2779 ने दर्ज किया जो शुकुल बाजार में डायल 100 पुलिस द्वारा दर्ज ये पहला मामला है ।

ये घटनाएं भी चर्चा में रही-
लोगो ने बताया कि करीब एक पखवारे पूर्व भी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पूरे लदई निवासी सुंदर साहू पर हमला कर उसका मोबाइल और नकदी छीन लिए थे जिसकी तहरीर पीड़ित ने शुकुल बाजार थाने में दी थी घटना के कुछ दिन भी नही बीते कि एक बार फिर बीते रविवार को ही मोटरसाइकिल सवार बदमाशों पूरे स्वरुप मांज गाव निवासी ओम प्रकाश पर हमला करके उससे नकदी छीन ली

खौफजदा है क्षेत्रवासी-
क़स्बे और आस पास के गांवों के लोगों का कहना है कि इलाके में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों शुकुल बाजार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय था जिसने इलाके से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी इलाके में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है लोगों ने प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने,संदिग्ध वाहनों की जांच करने और कस्बे में सीसी टीवी कैमरे लगवाने की मांग की है।

मामले की जांच कर रहे हैं शीघ्र पकड़े जाएंगे आरोपी –
शुकुल बाजार थानाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय ने कहा कि पूरे जीत तिवारी निवासी पंकज सुत विनोद कुमार से नकदी और मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कानून को हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा ।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Amethi News

रिमझिम फुहारों में भी दिखी देशभक्ति, जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

आजम खान पर केस चलने पर फसहत अली खां ने पीएम को खून से लिखा पत्र

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें