- सरकारी स्कूल को केसरिया रंग में पेंट करने का मामला सामने आया है।
- जिससे इलाके में स्कूल चर्चे का विषय बना हुआ। जिसपर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
- वहीं जब इस मामले पर UP.ORG ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी ऐसी जानकारी उन्हें है ही नहीं।
- हरिहरपुर रानी ब्लॉक के पटना खरगौरा स्कूल को भगवा रंग में रंगा गया।
अब सरकारी स्कूल का किया गया भगवाकरण

अब सरकारी स्कूल का किया गया भगवाकरण, BSA ने जताई अनभिज्ञता