अवैध देशी बंदूक 12 बोर व 03 कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा अभियान।

सूचना पर थानाध्यक्ष सिरसिया श्री यशवंत किर्णेन्द्र चौधरी ने ग्राम सोनपुर के निकट मजार के पास से राम अभिलाख पुत्र पतिराम निवासी मतईपुरवा दाखिला राजापुररानी थाना कोतवाली भिनगा को अवैध बन्दूक व तीन कारतूस समेत किया गिरफ्तार , जिसके कब्जे से एक देशी बंदूक 12 बोर व 03 कारतूस बरामद किया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20.07.2018 को ग्राम राजापुर रानी में पारस राम के ऊपर इसी बंदूक से फायर किया था, लेकिन वह बच गया था भागते समय इस बंदूक को जेल रोड के पास झाड़ी में छुपा दिया था। जेल से छूटने के बाद इसको छिपाने के लिए नेपाल ले जाने का आरोप। अभियुक्त से बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिरसिया में मु0अ0सं0 153/18 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Shravasti News

चंदौली: मुग़लसराय जक्शन का नाम बदलने के खिलाफ धरना, पुलिस से झड़प

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें