- आधार फीडिंग में लापरवाही बरतने पर डीएसओ निलंबित हुए।
- रिक्त दुकानों के आवंटन और ई-पॉस के खाद्यान वितरण में भी लापरवाही साबित हुई।
- खाद्य आयुक्त ने डीएसओ की कार्यप्रणाली की जांच के लिए ग्रेडिंग करवाई थी।
- डीएसओ जीवेश मौर्य को ग्रेडिंग में 5 से 2 अंक मिले थे।
- आधार फीडिंग में प्रदेश में 71वां नंबर आने अन्य खामियां मिलने पर खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने निलंबित किया।
आधार फीडिंग में लापरवाही बरतने पर डीएसओ हुए निलंबित

आधार फीडिंग में लापरवाही बरतने पर डीएसओ हुए निलंबित