• कोतवाली पसगवा क्षेत्र के कस्बा जंग बहादुर गंज में अतिक्रमण के चलते मोहम्मदी एसडीएम भगवानदीन वर्मा सीओ मोहम्मदी विजय आनंद, पसगवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी, ने अपने दल बल के साथ पूरे कस्बे में सफाई अभियान चलाया ।
  • जिससे पूरे कस्बे के दुकानदारो में हडकम्प मच गया।
  • जानकारी के अनुसार दिनांक 10-7-2018 को कस्बा जँगबहादुर गँज में  एस डी एम मोहम्मदी भगवान दीन वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा जंग बहादुर गंज में नेशनल हाईवे व मोहम्मदी मार्ग पर फैले अतिक्रमण का सफाई अभियान चलाया।
  • जिसमें पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी ,जँग बहादुर गँज चौकी प्रभारी विपिन यादव, के अलावा अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग से जी0टी0 रोड व मोहम्मदी सड़क पर नाले के बाहर लगी दुकानों को तत्काल हटवाया।
  • इसके उपरांत मोहम्मदी उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा, सीओ मोहम्मदी विजय आनंद नें फिर सभी दुकानदारो को हिदायत दी ।
  • सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें नाले के बाहर न लगाये, यदि नाले के बाहर दुकानें दोबारा लगाये मिल गये, तो उन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Lakhimpur News

सपा सरकार ने बिना भूमि अधिग्रहित किये ही निकाले थे टेंडर- CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें