प्रेस विज्ञप्ति एन्टी रोमियो स्क्वाड थाना रामगाँव जनपद बहराइच ,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभा राज द्वारा एन्टी रोमियो स्क्वाड के तहत चलाये गये अभियान में मंचले / अशलील हरकत करने वाले शोहदो को पकडने हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह ,व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा आज दिनांक 05.08.2018 को अभियान चला कर भीड़ भाड वाले स्थान, चौराहो , स्कूलो, बस स्टाप के आस पास चेक किया गया तो झिंगहा घाट तिराहे पर बस स्टेन्ड के पास चौधरी (थारू) की बहन के साथ रहमत अली पुत्र मो0 असलम निवासी नानपारा राजा कोठी वार्ड नं0 20 वेल्लडारन पुरवा थाना नानपारा बहराइच द्वारा अशलील हरकत करते हुये पाया गया जिसे एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम थाना रामगांव द्वारा पकड़ा गया । पकड़े गये शोहदे रहमत अली उपरोक्त के पत्नी सुन्न निशा व भाई फरहान को थाने बुलाकर लिखित माफी नामा मंगवा कर चेतावनी देकर छोडा गया ।

पकड़े गये शोहदे का नामः-
रहमत अली पुत्र मो0 असलम निवासी नानपारा राजा कोठी वार्ड नं0 20 वेल्लडारन पुरवा थाना नानपारा बहराइच

एन्टी स्क्वाड टीम का विवरणः-
1.थानाध्याक्ष श्री ब्रह्मानन्द सिंह थाना रामगांव बहराइच
2.उ0नि0 श्री दिग्विजय यादव थाना रामगांव बहराइच
3.का0 रामअशीष वर्मा थाना रामगांव बहराइच
4.का0 वीरेन्द्र कुमार यादव थाना रामगांव बहराइच
4.म0आ0 सुधा भारती थाना रामगांव बहराइच
6.म0आ0 कृष्णावती थाना रामगांव बहराइच

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Bahraich News

सुल्तानपुर: बारिश से ढहा मकान, मासूम समेत 2 की मौत, 5 गायों की भी मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें