ट्रैफिक व्यवस्था की हकीकत परखने निकले कप्तान। सड़क पर मौरंग भरे ट्रक खड़े देख चढ़ा पारा। ट्रैफिक पुलिस भी मुख्य चौराहों से मिली नदारद। गुस्साये एसपी ने यातायात प्रभारी गीतम सिंह को फोन कर लगाई फटकार। कप्तान की फटकार के बाद टीएसआई ने किया ट्रकों का चालान। सदर कोतवाली के गैस एजेंसी रोड पर खड़े थे ट्रक।
एसपी ने यातायात प्रभारी को फोन कर लगाई फटकार

uporg