• शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान 
  • दाढ़ी रखना सुन्नत है, लेकिन दाढ़ी रख कर मुछें न रखना सुन्नत नहीं है।
  • दाढ़ी रखकर मूंछ न रखने से शक्ल डरावनी होती है।
  • बगैर मुछों के दाढ़ी रखने वाले मुसलमान कट्टरपंथी होते हैं।
  • ऐसे ही कुछ चेहते आतंक की पहचान बन गए हैं।
  • दुनिया ख़ौफ़ज़ादा है, बगैर मुछों के दाढ़ी ख़ौफ़ पैदा करती है।
  • बगैर मूछों के दाढ़ी हो, वो गैर शरई है।
  • कट्टरपंथी मुल्ला शरीयत का सहारा लेकर फतवे दे रहे।
  • लोगों की ज़ाती ज़िन्दगी में फ़तवे दिया करते हैं।
  • इससे इस्लाम का कोई लेना देना नहीं है।
  • बिंदी लगाना, मांग भरना औरतों की सुहाग की निशानियां है।
  • ये पवित्र प्रथा कभी हराम नहीं हो सकती।
  • फतवे देने वाले मुल्लाओं के खिलाफ केस दर्ज हो।
  • देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
  • संविधान, भारतीय कानून हटकर कानून बनाना चाहते हैं।
  • ISIS के झंडे लेकर लोग जिहाद फैलाना चाहते हैं।
  • कट्टरपंथी मुल्ला, मुसलमान कश्मीर में दिखाई दे रहे।
  • भारत में ऐसे मुल्ला मौलानाओं की नहीं चलेगी।
  • कट्टरपंथियों की इस्लामिक हुक़ूमत स्थापित करने की चाह है
  • भारत में एक बड़े खून खराबे की ओर इशारा कर रही है
  • कट्टरपंथी मुल्लाओं पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी।
  • वसीम रिजवी कट्टरपंथी मुल्लाओं पर जमकर बरसे।
  • वसीम रिजवी ने भारतीय संस्कृति की सराहना की।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Lucknow News

मिशन 2019: जुलाई में लगातार 4 बार यूपी दौरे पर होंगे PM मोदी

पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला शव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें