कश्मीर के हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को बीते दिन उनके अपने ही घर में नज़रबंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ कारणों से उन्ही के घर में नज़रबंद किया गया है.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कश्मीर के अलगावादी नेता को उनके घर में किया गया नज़रबंद![/penci_blockquote]

विरोध मार्च का कर रहे थे नेतृत्व :

  • हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है.
  • दरअसल बीते दिनों पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने एक कश्मीरी को एक मामले के तहत सज़ा सुनाई गयी थी.
  • जिसके विरोध में यह अलगावादी नेता एक विरोध मार्च निकालने वाले थे,
  • जिसका नेतृत्व भी वे खुद ही कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए उन्हें नज़रबंद किया गया था.
  • अधिकारियों के अनुसार उनके द्वारा उठाया गया यह कदम फारूक को एक विरोध मार्च का नेतृत्व करने से रोकने के लिए उठाया है.
  • आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मुश्ताक अहमद को मौत की सजा सुनाई गई है.
  • जिसके बाद हुर्रियत कांफ्रेंस (एम) के अध्यक्ष उमर फारूक को उनके निगीन स्थित निवास में नजरबंद किया गया है.
  • बता दें कि वह पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में प्रदर्शन करने वाले थे.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”cat” orderby=”date”]

यह भी पढ़ें : ‘आप’ की ऑडिट रिपोर्ट : आयकर विभाग ने की फर्जीवाड़े की घोषणा!यह भी पढ़ें : पंजाब में चुनाव के एक दिन पहले पकड़ी गयी शराब, 300 पेटियां हुई बरामद!

Keep yourself updated with UP News. We are first to cover the UP Latest News as they take place.
Twitter      Facebook      YouTube 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें