• कुंभ मेला कार्यों के बारे मे सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले के विरूद्ध प्रशासन दर्ज कराएगा एफआईआर।
  • कुम्भ मेले के पवित्र कार्य पर अनर्गल टिप्पणी करने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वाली साजिश पर अंकुश लगाने के लिए मेला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है।
  • इस तथ्यरहित टिप्पणी से सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध धारा 420 तथा अन्य सुंसगंत धाराओ में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाही हेतु दारागंज थाने में मेला प्रशासन द्वारा तहरीर दी गयी है।
  • ज्ञातव्य है कि किसी प्रमांशु नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर विगत दिवसों में तथ्यहीन एवं भ्रम उत्पन्न करने वाली अनर्गल टिप्पणियां कुम्भ मेला के कार्यो पर की गयी थी।
  • सोशल मीडिया पर किये जा रहे इस प्रकार के दुष्प्रचार का मेला प्रशासन ने खण्डन करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने एवं विधिक कार्रवाही किये जाने की पहल की है।
  • मेला प्रशासन के प्रबंधक द्वारा दुष्प्रचार से सम्बन्धित सभी विषयों की निविदा सम्बन्धी एवं अन्य अभिलेख भी भ्रांतिपूर्ण संदेश का खण्डन करने के लिए दारागंज थाने में दिये गये आवेदन के साथ नत्थी किये गये हैं।
  • मेला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि मेला से सम्बन्धित समस्त कार्य नियमानुसार एवं निविदाओं के आधार पर ही कराये जा रहे हैं तथा सभी कार्यो में सुसंगत नियमों का पालन भी किया जा रहा है।
  • सोशल मीडिया में प्रचारित किये जाने वाले दुष्प्रचारित संदेशों में अनेक ऐसे कार्यो का जिक्र हैं, जो मेला प्रशासन अथवा उसकी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यो में प्रस्तावित भी नही है।
  • सभी कार्यो में कराये गये निविदा तथा नियमानुसार व्यवस्थाओं में इस बार कुम्भ में बिचौलियों की बिल्कुल नही चली है
  • नियमानुसार निविदा सम्बन्धित कार्यों में असफल रह जाने वाले कुछ लोग व्यवस्था को बदनाम करने के लिए इस प्रकार कीचड़ उछाल रहें है तथा कार्यो की गति को प्रभावित करने का षडयंत्र रच रहे है।
  • वास्तव में यह दुष्प्रचार उन बिचौलियों की हताशा प्रदर्शित करता है, जो गलत ढंग से कार्यों में हिस्सेदारी पाने में असफल रह गये हैं।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Allahabad News

योगी कैबिनेट बैठक: यूपी पुलिस आरक्षी और मुख्य आरक्षी के लिए 12th पास

योगी कैबिनेट बैठक: राज्य कर्मचारियों-शिक्षकों को सरकार ने दी सौगात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें