मिली सूचना के अनुसार बुंदेलखंड के बाँदा में कुएं से रिस रही ज़हरीली गैस की चपेट में आकर एक अधेड़ मिस्त्री की मौत हो गयी, जबकि उसको बचाने गए दो युवको की भी हालत ख़राब हो गयी। अधेड़ को आननफानन में निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ ज़हरीली गैस से बेहोश दोनों युवको को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बिलगाँव का है जहाँ आज सुबह मोटर मिस्त्री 50 वर्षीय कामता गाँव के एक कुएं में मोटर का पंखा बदलने उतरा था। जैसे ही कामता नीचे पहुंचा अचानक बेहोश हो गया। उसकी हालत देख कुएं के पास मौजूद कल्लू और रामचंद्र उसे बचाने कुएं में उतरे लेकिन कुएं से निकली ज़हरीली गैस की चपेट में आते ही ये दोनों भी बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनो को कुएं से निकालकर जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ कामता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ दोनों युवको का इलाज जारी है।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Banda News

सिद्धार्थनगर :शोभायात्रा निकाल गायक ने किया अनूठा प्रचार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें