Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चोरो का आतंक नागरिको मे भय सीओ के आवास के निकट दिया घटना को अंजाम, कायमगंज सी ओ आवास से सटी गांव लालपुर नई कालौनी में अज्ञात चोरों ने 3 बंद घरों व एक दुकान को बनाया निशाना, चोर घरों के ताले तोड़कर जेवर व नकदी बर्तन आदि ले गए, सीओ आवास के पास हुई चोरी से पुलिस की निष्क्रियता झलक रही है, सूचना पर पुलिस पहुंची है, मामला कोतवाली का़यमगंज के सीओ आवास के पास का

चोरो का आतंक नागरिको मे भय सीओ के आवास के निकट दिया घटना को अंजाम, कायमगंज सी ओ आवास से सटी गांव लालपुर नई कालौनी में अज्ञात चोरों ने 3 बंद घरों व एक दुकान को बनाया निशाना।

Related posts

इंटर मीडियट टॉपर रजनीश शुक्ला के गुधरोली स्थिति घर प्रदेश सरकार के जेल मंत्री जय कुमार जैकी ने पहुँच कर अंग वस्त्र एव प्रतीक चिह्न भेंट कर बढ़ाया हौसला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे का बायान- राहुल गांधी को समझना चाहिए कि हमारे पीएम संविधान के नाम पर गरीबो को नही बरगलाते, कांग्रेस ने अंबेडकर जी को पहली बार लोकसभा तक भी नही जाने दिया, कांग्रेस ने अंबेडकर और दलित समाज को बहुत यातनाए दी है, कांग्रेस ने जगजीवन बाबू तक को बढ़ने नही दिया, राहुल जी चाहते है कि उनका वंशवाद चलता रहे, लोकसभा में राहुल गांधी गूंगे की तरह बैठे रहते है, दलित के यहां खाने पर कहा कि कांग्रेस की तरह यह सौखिया नही होना चाहिए, राहुल गांधी नौसिखवा गुरु देव बने है, कांग्रेस को श्मसान जाने के लिए चार लोग भी  चार लोग भी नही मिलेंगे, रेप की घटना पर कहा कि यह कोई बात नही है , एक दो घटना हुई जिस पर करवाई हो रही है. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह के फेसबुक पोस्ट यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- सियासी पार्टी के प्रवक्ता की तरह की है डीएम ने बयानबाजी, इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कासगंज में पहले दिन की घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पाताल में होंगे तो वहां से भी पकड़कर लाएंगे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version