• छात्राओं ने छात्रावास के मुद्दे को लेकर किया D.S.W कार्यालय पर ताला बन्दी की ,किया प्रदर्शन।
  • अभी कुछ दिनों पहले छात्रों द्वारा छात्रावास वाश आउट के खिलाफ हुए आंदोलन जो कि बाद में हिंसक रूप ले लिया।
  • उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय वापस ले लिया था ।
  • अब महिला छात्रावास में सरोजनी नायडू छात्रावास अधीक्षक द्वारा छात्रावास में छात्राओं को छात्रावास खाली करने के नोटिस चस्पा की गई है व लगातार आवास खाली करने का दबाव डाला जा रहा है।
  • जिस पर छात्राओं का कहना है कि इस समय छात्रावास खाली करके छात्राएं कहाँ जाएंगी।
  • जब कि अभी तक परास्नातक कक्षाओं के प्रवेश परीक्षा का परिणाम अभी तक नही आया है ।
  • और यदि छात्राएं मेरिट में नही होंगी तो वो स्वतः ही छात्रावास खाली कर देंगी।
  • किन्तु वार्डन द्वारा उनपर लगातार धमकियों व दबाव के माध्यम से उन्हें परेशान किया जा रहा था।
  • छात्राओं ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो वार्डन द्वारा उनसे कहा गया कि जाओ प्रॉक्टर, DSW सभी से शिकायत कर दो लेकिन कुछ होने वाला नही है।
  • इस पर छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना दी।
  • व आक्रोशित होकर DSW कार्यालय का घेराव कर ताला बन्दी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
  • छात्राओं की सूचना पर परिषद के विभाग संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,आजाद भाग(कला संकाय)के इकाई मंत्री सूरज शुक्ल व इकाई उपाध्यक्ष शेखर विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए ।
  • व उन्होंने तुरंत DSW प्रो.हर्ष कुमार से फोन पर वार्ता की व आकर छात्राओं की समस्याओं को सुनने व समाधान करने के लिए कहा।
  • जिस पर उन्होंने शेलेक्शन कमेटी में होने की बात कहकर आने से मना कर दिया।
  • इस पर छात्राओं ने लगातार प्रदर्शन जारी रखा।
  • जिसकी वजह से अंत मे DSW को प्रदर्शन स्थल पर आना पड़ा व छात्राओं से वार्ता करनी पड़ी।
  • छात्राओं की तरफ से परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनकी समस्या विषय प्रो.हर्ष कुमार के समक्ष रखा व समाधान करवाने की बात कही।
  • प्रदर्शन कर रही प्रत्येक छात्राओं ने DSW को पूरी बात बताई।
  • इस पर उन्होंने छात्राओं व वहाँ उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि अभी किसी भी रूप में छात्राओं से उनके आवास असमय नही छीने जाएंगे ।
  • जो छात्रा मेरिट में नही आएगी उसे ही छात्रावास खाली करना पड़ेगा।
  • इस पर छात्राओं ने भी सहमति जताई व कहा कि ऐसी स्थिति में मेरिट में न आने वाली छात्राएं स्वतः ही छात्रावास खाली कर देंगी।
  • किन्तु अभी तक प्रवेश परीक्षा का परिणाम नही आया है और वार्डन द्वारा परेशान करने का क्रम जारी है।
  • इस DSW प्रो हर्ष ने वार्डन से वार्ता करने की बात कही।
  • छात्राओं ने इस मुद्दे पर एक लिखित ज्ञापन भी DSW को सौंपा।
  • और आश्वासन के साथ प्रदर्शन समाप्त किया।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Allahabad News

विदेश यात्रा से लौटे अखिलेश यादव का पार्टी कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत

गोंडा: पुलिसकर्मी की ईमानदारी, ATM में फंसे 10 हजार रुपये बैंक को लौटाए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें