- कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी वाराणसी पहुंची।
- यूपी में गठबंधन के प्रश्न पर कहा कि यह उन लोगों का खेल है वही जाने।
- जब सब घर आकर एक जगह इकट्ठा हो जाए तो इसका मतलब जनता हमारे साथ है, मोदी जी के साथ है और इसी से घबराकर बाकी सब एक साथ आ रहे हैं।
- ऐसे लोग एक दूसरे को फूटी आंख नहीं देखते थे, वह आज एक जगह एक मंच पर खड़े होना चाहते हैं। कितने दिन खड़े हो पाएंगे यह देखना है।
- कश्मीर के प्रश्न पर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बहुत प्रयास किया गया पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने का लेकिन वह लोग नहीं सुधरे।
- लगातार आतंकवाद होता रहा उनकी वजह से हमारा वैली बदनाम हो रहा है ।
- उनकी हरकत किसी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह घर के अंदर हो चाहे घर के बाहर हो।
- जो भी आतंक फैलाएगा या जान के लिए खतरा बनेगा या इलाके के विकास के लिए अरोड़ा बनेगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जहां आवश्यक होगा वहां।
जनता मोदी के साथ इसलिए घबराकर सारी पार्टियां एक साथ आईः रीता बहुगुणा

जनता मोदी के साथ इसलिए घबड़ाकर सारी पार्टियां एक साथ आईः रीता बहुगुणा