मोबलीचिंग में तीन युवकों की पिटाई ग्रामीणों ने अर्धनग्न कर की पिटाई

लगातार हो रही मोबलीचिंग जैसी घटनाओ से मानवता शर्मसार हो रही है एक समय था जब सभी भईचारे के साथ अपना जीवन वतीत करते थे है अगर गलती भी होती थी ऐसी सजा तब नहीं दी जाती थी जैसे आज दी जा रही है वही जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर गांव से एक ऐसी खबर प्रकाश में आयी है जिनसे न सिर्फ मनवता को शर्मसार किया बल्कि उचित कर्यवाही न होने से ऐसे लोगो का मनोबल भी बड़ा दिया है मॉबलिचिग की घटना का शिकार चोरी के प्रयास के आरोप में अनुसूचित जाति के तीन युवकों थे जिन्हे ग्रामीणों ने अ‌र्द्धनग्न कर बेरहमी से जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। जानकारी के अनुसार ये घटना स्थानीय थाना अंतर्गत गुलालपुर में हुुुई जहाँ स्तिथ एक पीजी कालेज के सामने जो की राज बहादुर के नाम से है वही से कुछ दुरी पर ही नीलेश नामक ब्यक्ति की स्टेसनरी की दुकान है। लोगो का आरोप है कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर तीन लोग यूनियन बैंक की मिनी शाखा पर जो किं गभिरन गांव निवासी गोविद, राहुल व सदाबृज थे।

जहाँ ये दुकान का ताला तोड़ने लगे जिसकी आवाज आस पास के लोगो ने हलचल होता देख लोग अपने अपने घरो से बाहर निकले तो देखा की ये तीनो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे जहा पर लोगो को अपने पास अत देख समय न गवाते हुए भागने की कोसिस करने लगे इतने में तीनों बाइक से बरैया की तरफ भागने लगे। लोगो ने बोलेरो गाड़ी से पीछा कर लिया जहा गाड़ी के धक्का मारने पर गिर जिसके के बाद आरोपितों में से दो को पकड़कर लिया और अपने साथ ले आए और रात में पिटाई कर बंधक बनाए रहे। सुबह आरोपितों के बताने पर तीसरे आरोपित को भी घर से पकड़कर लाए। तीनों को अ‌र्द्घनग्न कर ग्रामीणों ने सरेआम लात-घूंसों,बेल्ट आदि से जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जिसका वीडियो सोसिसाल मीडिया पे वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी जहा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी के आरोप में ग्रामीड़ों द्वारा पकड़ कर पिटाई की गयी जिसका वीडियो भी सामने आया है जहाँ पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए उचित कर्यवाही की जा रही है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें