- कमलेश पासवान ने गोरखपुर में प्रेस वार्ता कर डॉ कफील द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।
- कहा कि किसी भी जांच के लिए मै तैयार हूँ। हमें राजनितिक द्वेष भावना से फंसाया जा रहा है।
- वहीं कहा कि जबसे राहुल गांधी का लेटर डॉ कफील को मिला है, तबसे डॉ कफील हमें बदनाम करने की साजिश रच रहे है।
- वहीं गोरखपुर जिले की पुलिस दो चार दिन में गोली काण्ड का खुलासा करेगी।
- उसके बाद मैं मानहानि का दावा डॉ कफील के ऊपर करूंगा।
- वहीं सांसद कमलेश ने यह भी कहा की शहर के विभिन्न जगहों पर जबरियन जमीन कब्जा करना डॉ कफील और उनके भाइयों का काम है।
डॉ कफील का जबरियन जमीन कब्जा करना कामः कमलेश पासवान

डॉ कफील का जबरियन जमीन कब्जा करना कामः कमलेश पासवान