पांच हजार का इनामी व हत्या के आरोपी युवक को मानधाता पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  • मानधाता थाना क्षेत्र के रामपुर बजहा गांव के जमील 65 वर्षीय वृद्ध की सन 2016 में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ।
  • इस हत्या में ग्यारह लोगों पर FIR कर लगाया गया था आरोप ।
  • सभी ने अपनी जमानत करा ली थी । 
  • एक आरोपी लल्ला उर्फ सहजाद दो साल से चल रहा था फरार।
  • जिसमें आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हो चुकी है न्यायालय द्वारा लल्ला पर पांच हजार का इनाम भी है घोषित ।
  • 16 तारीख  को ईद मनाने लल्ला अपने घर आया था।
  • सूचना पर मानधाता पुलिस ने पहुंच कर गिरफ्तार कर भेज दिया जेल ।
  • मानधाता पुलिस को दो वर्ष से सहजाद उर्फ लल्ला की थी तलाश । 
  • आरोपी  को पकड़ने के लिए मानधाता पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत ।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरे

Pratapgarh News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें