कोतवाली मानधाता के भगवतगंज बाजार गांव में सुबह नवविवाहिता नीलम सोनी की आग से जलकर हुई मौत

  • नीलम के माता पिता समेत परिजन कोतवाली मानधाता आकर ससुराल वालों पर लगाया आरोप ।
  • इलाहाबाद जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में है नीलम का मायका।
  • पुलिस मौके पर पहुंचकर नीलम केशव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
  • मिली जानकारी के अनुसार नीलम सोनी को एक पुत्री है तथा वह गर्भवती भी थी ।
  • जिसकी डिलीवरी लगभग 15 दिन बाद होनी थी ।
  • नीलम के पिता बच्चे लाल सोनी पुत्र जमुना प्रसाद सोनी गांव सेमरा बीरभानपुर थाना मऊ आईमा ने नीलम सोनी के पति,ससुर,सासु,देवर,ननद के विरुद्ध कोतवाली मानधाता में मुकदमा दर्ज कराया ।
  • नीलम सोनी की शादी वर्ष 2016 मे प्रतापगढ़ भगवतगंज के कामता सोनी के साथ हुयी थी ।

इसे भी पढ़ें

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Pratapgarh News

पूजा-अर्चना के बाद परिवार संग नए घर में शिफ्ट हुए अखिलेश यादव

ईद मुबारक: twitter facebook और WhatsApp पर SMS की धूम

आगरा: आरएसएस की मानसिकता से ही चलेगा देश: स्वतंत्रदेव सिंह

ईद मुबारक 2018: ईद-उल-फितर की नमाज पर बदला रहेगा शहर का यातायात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें