- नेशनल हाईवे 2 पर बड़ा हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है.
- नेशनल हाईवे पर फ्लाई ओवर L&T कंपनी द्वारा बनाये गए.
- सरकार ने करोड़ो रूपये लगाकर फ्लाई ओवर तैयार करवाए है.
- पहली ही बारिश ने L&T कंपनी की पोल खोल दी.
- बारिश कि वजह से फ्लाई ओवर की साइड की दीवार गिर गयी.
- ये फ्लाई ओवर आगरा दिल्ली हाईवे का फ्लाई ओवर है.
- सरकार द्वारा इस फ्लाई ओवर को पास भी कर दिया गया.
- रोज हजारो वाहन फ्लाई ओवर पर होकर गुजरते है.
- कंपनी ने सरकार के पैसे को चुना लगा दिया.
- कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
- हादसे को दावत दे रहा मथुरा बाईपास का फ्लाई ओवर.
- थाना हाईवे क्षेत्र के गोकुल रेस्टोरेंट के समीप का मामला.
मथुरा: पहली ही बारिश में L&T कंपनी द्वारा बनाये गए फ्लाई ओवर की साइड दीवार गिरी

पहली ही बारिश मे खुली L&T कंपनी की पोल, फ्लाई ओवर साइड दीवार गिरी