पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा को नम आंखों से दी अंतिम विदाई!
Copyright @ UttarPradesh.ORG gamil kumar
Uttar Pradesh

पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा को नम आंखों से दी अंतिम विदाई! 

पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा को नम आंखों से दी अंतिम विदाई!

 

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (तंगहाल सेक्टर) में 19 अक्टूबर को पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राइफलमैन गमिल कुमार श्रेष्ठा का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआइ 433 से दोपहर बाद तीन बजकर 10 मिनट पर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन पहुंचा। इस हमले में इसी केंद्र के हवलदार पद्म बहादुर श्रेष्ठ भी शहीद हुए थे। दोनों शहीदों ने गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। गामिल नेपाल के और पदम बहादुर असम के निवासी थे।

हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल भवन के समीप मेजर हरीश विजेंद्रम और सेना के अन्य अधिकारियों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमाडेंट सुब्रत झा, एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप, एडीएम प्रोटोकाल, एसपीआरए, सीओ फूलपुर ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को 39 जीटीसी के जवान सेना के वाहन से लेकर गोरखा प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे। इस केंद्र पर 2017 में गामिल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। केंद्र पर शव पहुंचने पर माहौल बहुत गमगीन हो गया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

दागी फार्मो को भी दे दी टेंडर में एंट्री, जिला बेसिक शिक्षा विभाग का कारनामा, छात्र प्रोफ़ाइल की निविदा प्रक्रिया में की थी गड़बड़ी, कमीशनखोर है बीएसए अमरीष कुमार, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शिक्षक कर चुका है आत्महत्या, शासनादेश की अनदेखी कर रहा बीएसए विभाग। 

बोरे में बंद एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी। देखने से लग रहा है। कि महिला को ईंटों से कुचलकर शव को बोरे में डालकर फेंका गया हो। शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजुपुर गाँव के जंगल का मामला। 

पाकिस्तान की गोलाबारी में जवान शहीद, सीमा पर देश की रक्षा करते जवान शहीद, पूंछ राजौरी में पाक की गोलाबारी में चंदन राय शहीद, बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर निवासी चंदन शहीद, शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव। 

Uttar Pradesh

पाकिस्तान की गोलाबारी में जवान शहीद, सीमा पर देश की रक्षा करते जवान शहीद, पूंछ राजौरी में पाक की गोलाबारी में चंदन राय शहीद, बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर निवासी चंदन शहीद, शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव। 

पाकिस्तान की गोलाबारी में जवान शहीद, सीमा पर देश की रक्षा करते जवान शहीद, शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, मरीजों को नहीं मिल रही एम्बुलेंस, परिजन मरीजों को ठेलिया पर लाने को मजबूर, 10 किलोमीटर दूर से परिजन मरीज को ठेलिया पर लेकर पहुँचे जिला अस्पताल, परिजनों का आरोप एम्बुलेंस को फोन करने पर भी नहीं आई एम्बुलेंस, परसेंडी ब्लॉक के अंगरासी गांव से ठेलिया पर लेकर आये मरीज. 

Leave a Reply

Required fields are marked *