- लखनऊ के रतन स्क्वायर में पासपोर्ट सेवा केंद्र में तन्वी सेठ नाम की महिला पासपोर्ट बनवाने गई थी।
- जहां दूसरे धर्म के युवक से शादी करने के बाद अपमानित किया गया।
- आरोप है कि उनसे कहा गया कि पासपोर्ट चाहिए तो धर्म बदलकर आओ।
- हिन्दु पत्नी मुस्लिम पति से की बदसलूकी की गई।
- अफसर ने पूछा- ‘मुस्लिम से शादी की तो हिन्दु नाम कैसे?’
- आरोप है कि पासपोर्ट बदलने के लिए धर्म बदलने को कहा।
- पासपोर्ट अफसर विकास मिश्रा पर अपमानित करने का आरोप लगाया।
- आरोपी अफसर विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया।
- पति अनस से भी बदतमीजी का आरोप लगाया।
- अनस को अपना धर्म छोड़ हिंदू धर्म में अपनाने के लिए कहा।
- एपीओ विजय द्विवेदी ने ऑफिस की तरफ से माफी मांगते हुए उनसे लिखित में शिकायत मांगी है।
- तन्वी सेठ का आरोप है कि पासपोर्ट अधीक्षक विकास मिश्र ने उनका पासपोर्ट खारिज कर दिया।
- महिला ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर के जरिये न्याय की गुहार लगाई।
पासपोर्ट अफसर ने कहा “पासपोर्ट चाहिए तो धर्म बदलकर आओ”

पासपोर्ट अफसर ने कहा "पासपोर्ट चाहिए तो धर्म बदलकर आओ"