- मगहर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि-
- कबीर के परिनिर्वाण और जन्मदिन के अवसर पर पीएम का आगमन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- कबीर जी ने जो संदेश दिया था उसे वैश्विक मान्यता प्रदान करने के लिए पीएम का आगमन महत्वपूर्ण है।
- पीएम महात्मा कबीर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने आ रहे है।
- यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि दुनिया के 192 देश योग की महान परम्परा को स्वीकार करते है तो यह प्रधानमंत्री जी के कारण है।
- योग के साथ कुम्भ की परम्परा को दुनिया ने जाना।
- UNESCO ने कुम्भ को मान्यता दी।
- भारत की हजारों साल पुरानी परंपरा को मान्यता मिली है यह प्रधानमंत्री की देन है।
- कल का दिन कबीर दास के संदेशो और सामाजिक समरसता, सौहार्द्र के और महान मूल्यों के स्थापना का दिन है।
- मैं यहां पीएम की जनससभा की तैयारियों को देखने और जानकारी लेने आया हूँ।
- पूर्वांचल की दृष्टि से पीएम का कार्यकम महत्वपूर्ण घटना है।
- दुनिया के लिये एक संदेश है।
- पीएम मोदी की 28 जून के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आये थे सीएम योगी।
पीएम का मगहर आगमन अत्यंत महत्वपूर्णः सीएम योगी आदित्यनाथ

पीएम का मगहर आगमन अत्यंत महत्वपूर्णः सीएम योगी आदित्यनाथ