बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहगंज बाजार में सोमवार  को सुबह बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोगों पर आपस में मारपीट करने का आरोप।

  • दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने का आरोप ।
  • सीओ सदर सहित सिकरारा और बक्शा थाने की फोर्स की उपस्थिति में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के समझाने से मामला हुआ शांत ।
  • पप्पू गुप्ता का उन्नीस वर्षीय पुत्र सूरज सोमवार सुबह 11 बजे बाइक से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था ।
  • बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित पुलिया के समीप बाजार के ही निवासी दूसरे पक्ष के चार पांच युवकों पर रोक कर मारने पीटने का आरोप ।
  • उसकी बाइक भी गिरा दिया ।
  • सूरज किसी तरह उनसे बच कर खेत के रास्ते भागते हुए परिजनों और बाजार वासियो तक पंहुचा ।
  • पन्द्रह बीस लोगों पर लाठी डंडे लेकर उनकी तरफ आने का आरोप ।
  • दूसरी तरफ से लाठी डंडे से लैस लोगो को आता देख दूसरे वर्ग से बीस पच्चीस की संख्या में महिलाये व बच्चों पर ईट पत्थर चलाने का आरोप ।
  • दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगी।
  • मामला बढ़ता देख बाजार की दुकानों के शटर बंद होने लगे ।
  • बाजार के निवासी व शिक्षक विजय सिंह धीरू बीच बचाव करके दोनों तरफ के लोगो को शांत कराया ।
  • करीब एक घण्टे बाद बाजार स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में सौ से अधिक तादात में लोग जुटकर नारेबाजी करने लगे ।
  • लोगों पर  इसे साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप ।
  • सीओ सदर विनय द्विवेदी सिकरारा थानाध्यक्ष अजीत सिंह बक्शा से अरविंद कुमार भारी फोर्स के साथ पहुँच गए।
  • पीड़ित सूरज द्वारा दी गई तहरीर पर युवकों पर कार्यवाई के आश्वासन और सम्भ्रांत लोगो के समझाने से मामला शांत हुआ।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें 

Jaunpur News 

अमेठी: आयरन स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी गई

अमेठी: ‘कर्मियों की कमी’ से जूझ रहा स्टेट बैंक, उपभोक्ता परेशान

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें